शुक्रवार एवं शनिवार नही होगा सब्जी वितरण


सिवनी लाईव: सिवनी शहर में मांग एवं आपूर्ति को संतुलित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि नगरीय क्षेत्र में 3 एवं 4 अप्रैल को घर-घर सब्जी का वितरण नही होगा। सिवनी के 24 वार्डो में विगत 05 दिनों से सब्जी का घर घर जा कर वितरण किया जा रहा है, लेकिन मांग घटती देख जिला प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है।

जनसामान्य से प्राप्त फीडबैक अनुसार शासन द्वारा 05 दिनों में जो सब्जी उपलब्ध कराई गई है वह पर्याप्त मात्रा में घरों में उपलब्ध है। अब 06 अप्रैल को सब्जी का वितरण किया जाएगा । इसके अतिरिक्त किसी वार्ड में इन 02 दिनों में कोई समस्या होती है तो क्विक रिस्पॉन्स व्हीकल के माध्यम से समाधान किया जावेगा।