नगरीय क्षेत्र के किसानों को कृषि कार्य के अब 6 दिवस के लिए दिए जाएंगे कृषक पास

सिवनी लाईव:कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जारी लॉक डाउन एवं कर्फ्यू अवधि में नगरीय क्षेत्र (सिवनी, लखनादौन एवं बरघाट) में निवासरत कृषकों को अन्य ग्राम में स्थित कृषि भूमि में रबी फसलों की कटाई एवं ग्रीष्मकालीन कृषि कार्य के लिए कृषक पास सुविधा के आदेश में आंशिक संशोधन किया गया हैं।

अब नगरीय क्षेत्र के कृषकों को अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व) के माध्यम तीन दिवस के स्थान पर 6 दिवस के लिए पास जारी किये जाएंगे । उक्त अवधि में ही कृषक को कृषि कार्य पूर्ण कर वापस लौटना होगा ।

नगरीय क्षेत्र के कृषक सम्बन्धित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को ईमेल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं - अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सिवनी sdmseoni@gmail.com ,
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बरघाट sdmbarghat@gmail.com एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) लखनादौन sdmlakhnadon@gmail.com में भेज सकते हैं।