मत्स्य पालकों की सुविधा के लिए मत्स्य आहार विक्रेता अधिकृत


सिवनी लाईव: कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम हेतु जिले में लागू लॉक डाउन एवं कर्फ्यू अवधि मे मत्स्य पालको की सुविधा के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री प्रवीण सिंह द्वारा रंगीन मछली एवं मत्स्य आहार विक्रेता श्री साहिब अली ,यादगार एक्वेरियम 9755440031 एवं शेख वाहिद फिश हाउस बारापत्थर सिवनी 9522136666 को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति प्रदान की है । मत्स्य पालक संबंधित विक्रेता के मोबाइल पर संपर्क कर ऑर्डर कर सकेंगे। प्राप्त आर्डर अनुसार विक्रेता सम्बन्धित व्यक्तियों को सामग्री उपलब्ध कराएंगे।