लॉक डाउन हेतु सीएमओ द्वारा जारी सफेद पास निरस्त

सिवनी लाईव :सिवनी कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने आदेश जारी कर मुख्य नगरपालिका अधिकारी सिवनी द्वारा लॉक डाउन अवधि के लिए सब्जी विक्रय हेतु सहयोगी, हमालों तथा लेवर आदि को पूर्व में जारी किए गए सफेद रंग के पास को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है । मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा पीले रंग के नए पास जारी किए जा रहे हैं ।


      अतः सभी सफेद रंग के पासधारी फल, सब्जी ,विक्रेता एवं सहयोगी को निर्देशित किया जाता है कि वह घरों से बाहर न निकले, यदि कोई सफेद पासधारी बाहर घूमता पाया जाता है तो उस पर लॉक डाउन एवं कर्फ्यू आदेशों का उल्लंघन मानकर कार्यवाही की जाएगी।