सिवनी लाईव : खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा विगत 3 अप्रैल को ग्राम पोस्ट मारबोडी स्थित पवन किराना स्टोर द्वारा आम जनों को अधिक दर पर खाद्य सामग्री विक्रय की शिकायत के आधार पर प्रतिष्ठान का औचक निरीक्षण कर विक्रेता द्वारा लॉक डाउन अवधि में बिना अनुमति के प्रतिष्ठान का संचालन करता पाये जाने पर उक्त दुकान को अग्रिम आदेश तक सील किया गया ।
लॉक डाउन अवधि में दुकान संचालन करता पाये जाने पर दुकान सील