अन्य जिलों एवं राज्य में निवासरत जिलेवासी किसी भी मदद के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में कर सकते है संपर्क

सिवनी लाइव : वर्तमान में अन्य जिलों एवं राज्य में निवासरत सिवनी जिले के निवासी अपनी किसी भी प्रकार समस्या एवं मदद के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम दूरभाष नम्बर 07692223966 में संपर्क कर सकते हैं । जिला प्रशासन द्वारा उनकी समस्या का समाधान संबंधित जिले एवं राज्य से संपर्क कर कराया जाएगा। किसी को भी सिवनी आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।