India vs New Zealand, Women's T20 World Cup : न्यूजीलैंड को दूसरा झटका, सुजी 6 रन बनाकर आउट

India W (IND) vs New Zealand W (NZ) Live Score, ICC Women's T20 World Cup 2020: न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की महिला ब्रिगेड ने न्यूजीलैंड के सामने 134 रनों का लक्ष्य रखा है.



ICC Women's T20 World Cup 2020 Live Score: टीम इंडिया के 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की महिला टीम ने 8.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 34 रन बना लिए हैं. न्यूजीलैंड की तरफ से मैडी ग्रीन क्रीज पर हैं.


न्यूजीलैंड को पहला झटका


न्यूजीलैंड को दूसरे ही ओवर में शिखा पांडे ने बड़ा झटका दिया. उन्होंने विस्फोटक दिख रहीं राकेल प्रिएस्ट को राधा यादव के हाथों कैच कराया. राकेल 12 रन ही बना सकीं और इस तरह न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिर गया.


इसके बाद छठे ओवर की चौथी गेंद पर टीम इंडिया की स्पिनर दीप्ति शर्मा ने सुजी बेट्स को 6 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया.