Delhi Violence : मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 24, अजीत डोभाल पहुंचे मौजपुर


खास बातें



दिल्ली में बीते तीन दिनों में हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है जबकि कुल 189 लोग घायल हैं। तीन दिन के बाद आज दिल्ली में हालात सामान्य हैं, लेकिन कुछ इलाकों से छिटपुट पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं। वहीं मुख्यमंत्री केजरीवाल ने राजधानी के हालात को चिंताजनक बताते हुए गृहमंत्री को सेना बुलाने के लिए खत लिखा है। केंद्र सरकार ने हालात को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी अब एनएसए अजित डोभाल को सौंप दी है। 



लोगों के अंदर एकता की भावना है, यहां कोई दुश्मनी नहीं हैः डोभाल


अजित डोभाल ने लोगों से मुलाकात के बाद कहा कि लोगों के अंदर एकता की भावना है, यहां कोई दुश्मनी नहीं है। कुछ अपराधी हिंसा फैलाने की कोशिश करते हैं लेकिन लोग उन्हें अकेला कर रहे हैं। पुलिस यहां है और अपना काम कर रही है। हम यहां प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के आदेश पर आए हैं। इंशा अल्लाह यहां पर बिल्कुल अमन होगा।
एनएसए ने ये भी कहा कि मेरा संदेश है कि जो लोग अपने देश से प्यार करते हैं वो अपने समाज और पड़ोसियों से भी प्यार करते हैं। सभी को प्यार और भाईचारे के साथ रहना चाहिए। लोगों को एक-दूसरे की समस्या का समाधान करने की कोशिश करनी चाहिए न कि उसे बढ़ाने की।