बरघाट दिल्ली पब्लिक हेरिटेज स्कूल मे दिनांक 13/01/2020 को विज्ञान प्रदर्शनी ( साइंस एग्जीबिशन ) का आयोजन किया गया । जो सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित रहा जिसमें पधारे सभी बच्चों के माता-पिता एवं मुख्य अतिथि श्री महेश गौतम (ए.डी.पी.सी.) जिला सिवनी |
विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा एक सेे एक परियोजना ( प्रोजेक्ट ) दर्शाया और उसे अंग्रेजी में समझाया और साथ ही साथ उन्होंने गणित से संबंधित कुछ खेल का भी आयोजन किया जिस से जीतने वाले को इनाम भी दिया। य
विज्ञान प्रदर्शशनी में विज्ञाान प्रदर्शनी के साथ-साथ मोगली लैंड का भी मजा उसका नमूना देखकर लेनेको मिला जिसका आनंद आप दिए गए यूट्यूब वीडियो को देखकर को ले सकते हैं।सभी माता-पिताओं का यह मानना है कि सभी स्कूलों में इस प्रकार की गतिविधियां एवं कार्यक्रम होती रहनी चाहिए जिससे बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ दूसरी गतिविधियां एवंं कार्यक्रमों में भाग लेनेे का अवसर प्राप्त हो सके।
PUBLISHED BY - RITESH SURYAWANSHI