बरघाट : दिल्ली पब्लिक स्कूल में लगी विज्ञान प्रदर्शनी / DELHI PUBLIC HERITAGE SCHOOL SCIENCE EXHIBITION


बरघाट दिल्ली पब्लिक हेरिटेज स्कूल मे दिनांक 13/01/2020 को विज्ञान प्रदर्शनी ( साइंस एग्जीबिशन ) का आयोजन किया गया । जो सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित रहा जिसमें पधारे सभी बच्चों के माता-पिता एवं मुख्य अतिथि श्री महेश गौतम (ए.डी.पी.सी.) जिला सिवनी |  विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा एक सेे एक परियोजना ( प्रोजेक्ट ) दर्शाया और उसे अंग्रेजी में समझाया और साथ ही साथ उन्होंने गणित से संबंधित कुछ खेल का भी आयोजन किया जिस से जीतने वाले को इनाम भी दिया। यविज्ञान प्रदर्शशनी में विज्ञाान प्रदर्शनी के साथ-साथ मोगली लैंड का भी मजा उसका नमूना देखकर लेनेको मिला जिसका आनंद आप  दिए गए यूट्यूब वीडियो को देखकर को ले सकते हैं।सभी माता-पिताओं का यह मानना है कि सभी स्कूलों में इस प्रकार की गतिविधियां एवं कार्यक्रम होती रहनी चाहिए जिससे बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ दूसरी गतिविधियां एवंं कार्यक्रमों में भाग लेनेे का अवसर प्राप्त हो सके।


PUBLISHED BY - RITESH SURYAWANSHI