बरघाट / बच्चों ने किया स्थानीय भ्रमण : DELHI PUBLIC HERITAGE SCHOOL FIELD TRIP

जिला सिवनी बरघाट क्षेत्र के दिल्ली पब्लिक हेरिटेज स्कूल से सभी बच्चों को दिनांक 07/01/2020 को स्थानीय दौरा के लिए ले जाया गया जिसमें सभी बच्चों को अपने क्षेत्र का सामान्य ज्ञान बांटा गया एवं सभी बच्चों को संयंत्र पौधा घर  ( प्लांट नर्सरी ) , पुलिस थाना , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और गांधी बाग ( मिनी गार्डन ) का भी दौरा  कराया गया ।


बच्चों ने भी इस  स्थानी दौरे का मजा जमके लिया और गांधी बाग में अपने-अपने घर से लाए गए भोजन का जमकर आनंद लिया ।