श्रीलंकाई बल्लेबाज चमारा कपूगेदरा ने किया संन्यास का ऐलान, हर तरह की क्रिकेट से किया किनारा

Chamara Kapugedera Retirement: श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाज और पूर्व वनडे कप्तान चमारा कपूगेदरा ने हर तरह की क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। श्रीलंका के एक संवाददाता ने इस बात की जानकारी दी है। साल 2017 में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले चमारा कपूगेदरा (Chamara Kapugedera) अब कोचिंग फील्ड में आ गए हैं। इस कारण से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 


श्रीलंका के रिपोर्टर अज्जाम अमीन ने मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, "32 साल के श्रीलंकाई क्रिकेटर चमारा कपूगेदरा, जिन्होंने अपनी टीम के लिए 8 टेस्ट, 102 वनडे और  43 T20I मैच खेले हैं, उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है। वह इस सीजन में Sarecense Sports Club के साथ बतौर कोचिंग स्टाफ जुड़ गए हैं।" 


दाएं हाथ के बल्लेबाज चमारा कपूगेदरा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 100 से ज्यादा वनडे मैच खेले हैं, लेकिन एक भी मौके पर वे अपनी टीम के लिए शतक नहीं जड़ पाए हैं। यहां तक कि 8 टेस्ट मैचों की 15 पारियों में भी वे शतक के पार नहीं गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका हाइएस्ट स्कोर 96 रन है, जबकि वनडे इंंटरनेशनल क्रिकेट में वे 95 रन पर आउट हो गए थे। वहीं, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 50 रन है। 


चमारा कपूगेदरा ने 8 टेस्ट मैचों में 4 अर्धशतक जड़े हैं, जबकि 102 वनडे मैचों की 84 पारियों में उन्होंने 8 बार 50 से ज्यादा रन के आंकड़ा पार किया है। वहीं, 43 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 38 पारियों में वे सिर्फ एक अर्धशतक जड़ पाए हैं। कपूगेदरा ने तमाम वनडे मैचों में श्रीलंकाई टीम का नेतृत्व भी किया है, लेकिन वे एक अंडररेटेड खिलाड़ी के तौर जाने गए।