ODI में इस 'दशक के सर्वश्रेष्ठ' खिलाड़ी रहे Virat Kohli, हैरान कर देंगे आंकड़े

नई दिल्ली, जेएनएन। विराट कोहली को दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में क्यों शुमार किया जाता है ये बात तो उन्होंने काफी बार साबित की है। पर जब बात वनडे क्रिकेट की हो रही हो तो वो क्रिकेट के इस प्रारूप में बिना किसी शक के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। ये बात हम नहीं कह रहे बल्कि पिछले एक दशक के आंकड़े कह रहे हैं। पिछले एक दशक में वनडे क्रिकेट में लगभग हर मामले में दुनिया के सभी बल्लेबाजों से आगे रहे।


भारतीय कप्तान विराट कोहली इस दशक यानी साल 2010 से लेकर 2019 तक विश्व क्रिकेट में छाए रहे। इस समयअंतराल के दौरान वनडे क्रिकेट में उन्हें कोई चुनौती नहीं दे पाया। विराट ने इस दशक को अपना बना लिया और लगभग सारे रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। विराट द्वारा किया गया ये कमाल भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए गर्व का विषय है। अगर विराट कोहली को इस दशक का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर कहा जाए तो इसमें कुछ भी गलत नहीं होगा। विराट को क्रिकेट के सफर अभी जारी है और आने वाले वक्त में वो जब तक मैदान पर रहेंगे क्या कुछ कर जाएंगे वो अपने आप में एक नया इतिहास ही होगा। 



वनडे क्रिकेट का ये दशक रहा विराट के नाम-


सबसे ज्यादा रन- 11,125 रन


सबसे ज्यादा शतक- 42 शतक


सबसे ज्यादा अर्धशतक- 52 अर्धशतक


सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच- 35 बार


सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज- 7 बार


सबसे ज्यादा चौके- 1038 चौके


फील्डर के तौर पर सबसे ज्यादा कैच- 117


सबसे ज्यादा वनडे मैच- 227 वनडे मैच


पिछले एक दशक में वनडे क्रिकेट में विराट कोहली ये प्रदर्शन सच में हैरान करने वाला है। यहां पर वो सिर्फ कुछ मामलों में आगे नहीं है, लेकिन ज्यादातर मामलों में वो सबसे आगे रहे। दुनिया के किसी भी क्रिकेटर ने इस दशक में विराट कोहली की तरह प्रदर्शन नहीं किया। अब ये साल खत्म होने को है और भारतीय क्रिकेट फैंस यही चाहेंगे कि विराट का ऐसा ही प्रदर्शन लगातार जारी रहे और वो भारत के लिए दमदार प्रदर्शन करते रहें।