Dabangg 3 Box Office Collection Day 5: मंगलवार को सलमान ख़ान की दबंग 3 ने बना लिया यह रिकॉर्ड


सलमान ख़ान की फ़िल्म दबंग 3 ने रिलीज़ के पांच दिनों में शानदार कमाई करते हुए मंगलवार को 100 करोड़ का पड़ाव पार कर लिया है। हालांकि कलेक्शंस की अभी अंतिम रिपोर्ट आना बाक़ी है, पर पूर्वानुमानों का दावा है कि दबंग 3 ने यह अहम पड़ाव पार कर लिया है। 


सोमवार तक चार दिनों में दबंग 3 ने 91.85 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। 100 करोड़ तक पहुंचने के लिए फ़िल्म को सिर्फ़ 8.15 करोड़ चाहिए थे। ट्रेड जानकारों के अनुसार, मंगलवार को रिलीज़ के पांचवें दिन दबंग 3 को इतनी रकम मिल गयी है। अगर 100 करोड़ क्लब में देखें तो 100 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली सलमान की यह 14वीं फ़िल्म है। 100 करोड़ तक पहुंचने में दबंग 3 को 5 दिन लगे। 


सलमान की जिन फ़िल्मों ने 3 दिनों में 100 करोड़ का पड़ाव पार किया है उनमें टाइगर ज़िंदा है, बजरंगी भाईजान, सुल्तान, प्रेम रतन धन पायो और रेस 3 शामिल हैं। 4 दिनों में 100 करोड़ हासिल करने वाली फ़िल्मों में इसी साल आई भारत है। 5 दिनों में 100 करोड़ पाने वाली फ़िल्मों में दबंग 3 के अलावा किक भी शामिल है। एक था टाइगर, दबंग 2 और ट्यूबलाइट ने 6 दिनों में 100 करोड़ का पड़ाव पार किया था। वहीं दबंग और जय हो को 10 दिन और रेडी को 12 दिन 100 करोड़ तक पहुंचने में लगे।


शुक्रवार को दबंग 3 ने 24.50 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जबकि दूसरे दिन शनिवार को 24.75 करोड़ जमा किये थे। वहीं तीसरे दिन रविवार को दबंग 3 के कलेक्शंस में उछाल आया और 31.90 करोड़ कमाई की थी। सोमवार को फ़िल्म ने 10.70 करोड़ जमा किये थे।







20 दिसम्बर को रिलीज़ हुई दबंग 3 के शुरुआती कलेक्शंस पर नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में चल रहे प्रदर्शनों का असर पड़ा। ख़ासकर, शुक्रवार और शनिवार को फ़िल्म का बिज़नेस प्रभारित रहा। ट्रेड जानकारों का दावा है कि फ़िल्म को ओपनिंग वीकेंड में लगभग 12 करोड़ का नुक़सान हुआ। अगर ऐसा नहीं होता तो फ़िल्म ओपनिंग वीकेंड में ही 100 करोड़ के पड़ाव को पार कर लेती। बुधवार को क्रिसमस की छुट्टी होने की वजह से दबंग 3 के कलेक्शंस में उछाल आने की पूरी सम्भावना है।