Merry Christmas: थाइलैंड के एक स्कूल में बच्चों को क्रिसमस (Christmas) के तोहफे देने के लिए हाथी आए. ये हाथी सेंटा क्लॉज (Santa Claus) के कपड़े पहनकर बच्चों से मिले. यह वाकया उत्तरी बैंकाक के अयुथया (Ayutthaya) में जिरसतार्थविद्या स्कूल (Jirasartwitthaya School) का है, जहां छात्रों को उपहार देने के लिए हाथी सेंटा क्लॉज बनकर आए.OTHER WEBSITE के मुताबिक, क्रिसमस पर यह अलग प्रकार का उत्सव वहां की परंपरा का हिस्सा है और पिछले 15 सालों से वहां इसी तरह से क्रिसमस मनाया जा रहा है.
यहां हर साल स्कूल के बच्चों को क्रिसमस पर तोहफे देने के लिए हाथी आते हैं और कुछ ट्रिक्स से उनका मनोरंजन भी करते हैं. अयुथया हाथी पैलेस के मालिक लार्डथोंगटारे मीपन के अनुसार, इस साल, चार हाथियों और उनकी देखरेख करने वालों ने स्कूल का दौरा किया.
उन्होंने WEBSITE को बताया, इस उत्सव की खास बात यही नहीं है कि हाथियों ने बच्चों को तोहफे दिए, बल्कि हाथियों ने बच्चों के साथ क्रिसमस ट्री को भी सजाया.
स्कूल के बच्चों को हाथियों ने अपना डांस भी दिखाया और उनके मनोरंजन के लिए कुछ ट्रिक्स भी दिखाईं. OTHER WEBSITE के मुताबिक जिरसतार्थविद्या स्कूल के बच्चे पूरे साल इस दिन का इंतजार करते हैं. गौरतलब है कि पिछले साल भी इस स्कूल में 5 हाथी आए थे और उन्होने बच्चों को तोहफे दिए थे.