भोपाल / सीएए और एनआरसी के विरोध में कांग्रेस का शांति मार्च; सीएम कमलनाथ ने कहा- संविधान बचाने के लिए सभी इसका विरोध करें

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध में कांग्रेस का शांति मार्च रंगमहल चौराहे से शुरू हो चुका है जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कर रहे हैं। रौशनपुरा चौराहे पर एक जनसभा रखी गई है। राज्य सरकार के मंत्री और पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद हैं। पैदल मार्च रंगमहल चौराहे से दोपहर 12 बजे शुरू होगा, जो मिंटो हाॅल में गांधी प्रतिमा के सामने समाप्त होगा।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि आज देश कठिनतम दौर से गुजर रहा है। जहां जनता की वास्तविक समस्याओं को सुलझाने के बजाए केंद्र रोज नए-नए ऐसे मुद्दे ला रहा है, जिनके कारण भारत की सामाजिक समरसता पर गंभीर प्रहार हो रहे हैं। सीएए और एनआरसी जैसी अवधारणाओं के माध्यम से भारतीय संविधान की उस मूल भावना को आहत किया जा रहा है, जिसमें स्पष्ट रूप से यह अभिव्यक्त किया गया है कि जाति, धर्म और भाषा के आधार पर भारत के नागरिकों के बीच कोई भेदभाव नहीं किया जा सकता है। यह हम सब भारतीयों का परम कर्त्तव्य है कि हम उस संविधान की रक्षा करें। इसी भावना के अनुरूप संविधान बचाने के लिए 'शांति मार्च' निकालकर इस कानून का विरोध कर रहे हैं।



सुबह 9 से दोपहर 3 तक रोशनपुरा चौराहे की ओर ट्रैफिक रहेगा प्रतिबंधित
शांति मार्च को देखते हुए सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। इस दौरान रोशनपुरा चौराहे की ओर वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। लालघाटी की ओर से अाने वाले वाहन पाॅलिटेक्निक चौराहा, निर्माणाधीन स्मार्ट रोड, डिपो चौराहा, माता मंदिर से मैनिट की ओर आ जा सकेंगे। प्रभात चौराहा या जिंसी चैराहा की ओर से आने वाला ट्रैफिक भारत टॉकीज तिराहे से होता हुआ, हमीदिया रोड से आ-जा सकेगा। एमपी नगर का ट्रैफिक कोर्ट चौराहे से जेल रोड तिराहे, शब्बन चौक से पुराना एसपी ऑफिस होकर स्टेशन आ-जा सकेगा।